12 फरवरी को जेईई मेन्स का रिज़ल्ट होगा जारी: एनटीए द्वारा जेईई मेंस सेशन-1 की फाइनल आंसर की जारी हो चुकी है उम्मीदवारों को इस पर किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज करने का अवसर नहीं मिलेगा. जिन उम्मीदवारों ने बीई बीटेक प्रवेश परीक्षा दिया था वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर अपनी आंसर की का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं और जल्द ही इसकी सेशन 2 की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन्स सेशन-1 की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित की गयी थी. ये परीक्षा देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित हुई थी और अब इसकी आंसर की भी जारी कर दी गई है, इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय का प्रश्न आईडी और सही ऑप्शन आईडी दी गयी है. एनटीए द्वारा इसकी फाइनल आंसर की से 12 प्रश्न भी हटा दिए गए हैं जो कि फिजिक्स विषय के थे.
यहाँ से डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
- सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं.
- अब होम पेज पर जेईई मेन्स फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आंसर की ओपन हो जाएगी.
- जिसे आप चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इस दिन जारी होगा रिज़ल्ट
जेईई मेन्स सेशन-1 की उत्तर कुंजी एनटीए द्वारा जारी कर दी गई है और अब जल्द ही इसका रिज़ल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. एनटीए द्वारा जारी की गई इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार 12 फरवरी 2025 को जेईई मेंस सेशन-1 का रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है. जानकारी के लिए आप नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.